वे मैं तेरे पिछे लग्गियाँ, हाय श्यामा वे।
वे तू करना हैं ठग्गियाँ, हाय श्यामा वे।।

1. रूप तेरा वसया मन विच दिन राती तेरा नाम जपां।
आ बैठी तेरे चरणीं दाता तू मेरा ते मैं तेरियाँ।
बस रंग तेरे रंगियाँ, हाय श्यामा वे।।

2. हे श्याम सुन सांवरे तेरी याद दिल में यूँ बैठी है,
सुलगते दिल से जो आह निकलती है, वो तुझे ही श्याम श्याम श्याम बुलाती है।
पल पल तेरा नाम लवां चित्त मनमोहन तैनूं देवां
पहलां वी मैं तेरी ही सी, बस मैं मेरी देवां हटा।
तेरा रूप सलोना, हाय श्यामा वे।।

3. सांवरे संग प्रीत लगाई, जग दी सारी प्रीत भुलाई।
प्रेम तेरे दी जोत जगाई, दिल दी सारी खोट मिटाई।
वे मैं छम छम नच्चियाँ, हाय श्यामा वे।।

4. प्रेम सागर आनंद रूपा अनंत अनादि तू श्यामा।
मन विच वसया रूप तेरा श्यामा तू मेरा ते मैं तेरियाँ।
नित लावां प्रेम टुब्बियाँ, हाय श्यामा वे।।